Sunday, July 19, 2020

जिंदगी की भाग दौड़.....

प्रयास कुछ बेहतर के लिए..... सबको खुश रहने का हक़ है,अपने दिल की कहने का हक़ है... बस इसी सोच को बढावा देने का ये प्रयास है.


जीवन में सबको शिकायतें बहुत है,पर जिंदगी की यही भागदौड़ ही तो पहचान है के आप जिंदा हो. 
अच्छा एक बात बताओ अब ड्राइव कर रहे हो पर गलती से गलत मोड़ ले लिया तो आप क्या करते हो??आगे से यूटर्न लेकर वापस उस गलती को सही करते हो, तो फिर जीवन में जब कोई गलती करते हो उसे जिंदगी भर साथ लेकर क्यों चलते हो ??


जब विडिओ गेम खलते थे बचपन मे तो एक गेम हारने के बाद क्या करते थे ?? नया गेम खेल के दूबरा कोशिश करते थे न पर असल जिंदगी मे हम हार सहन ही नहीं कर पाते। अभी कल परसों ही एक खबर सुनी के 17 साल के बच्चे ने दस्वी मे फेल होने पर खुदखुशी कर ली अब इसको किसिकी कमी बताए ???


इसके लिए जिम्मेदार है हम जी हा हम ... आप मै और हम जैसे ही कई और जो समाज मे हमेशा किसी न किसी चीज़ से लोगों को तोलते रहते है, किसी के मार्क्स से.... किसी के रंग से .. किसी के कपड़ों से.. पर आपकी एक थोपी गई बात किसी के लिए जिंदगी भर की चुबन बन के रह जाता है। तो किसी को इतना मत सोचने पर मजबूर करे के उसका जिंदगी से लगाव खतम ही जाए


सब अपने बीते कल को लेकर बैठे है.. कोई अपना सपना पूरा नहीं कर पाया,किसी को अपना प्यार नहीं मिला तो कोई इस बात से परेशान है के उसके साथ कुछ अच्छा नहीं हो रहा।तो मेरे दोस्त प्यार तो किशन जी का भी अधूरा रह गया था,और सपना अगर सबका पूरा होता...होता ना रावण हारता और ना कौरव क़िस्मत में वो नहीं होता को हम चाहते है बल्कि वो होता है जो हमें चाइए होता है। 


सब सही होगा पर आपके हिसाब से नहीं जब होना होगा तब होगा,जीवन में वो अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मतलब समझाती है जिन्हे पूरा करने के लिए हम लगे पड़े है। किसी को गाड़ी लेनी है , किसी को अपना घर,कोई बस एक नए मोबाइल के लिए पैसे जोड़ रहा है तो कोई बस इस बात के लिए कमा रहा है के महीने के आखिर में बच्चो को फिस दे सकें....


सबके जीवन में दिक्कतें है आप अकेले नहीं ही मेरे दोस्त तो बस चलते रहने का नाम जिंदगी है...


:- 🖋 मनीष पुंडीर 

6 comments:

Unknown said...

बहुत सुन्दर

Unknown said...

बहुत सुन्दर

Danish said...

Bhut acchi h sir

Manish Pundir said...

सबका धन्यवाद :)

Unknown said...

Superb lesson sir

Meenakshi Joshi said...

Proud of you 😊

बात करने से ही बात बनेगी...

          लोग आजकल ख़ुद को दूसरों के सामने अपनी बात रखने में बड़ा असहज महसूस करते है। ये सुनने और अपनी बात तरीके से कहने की कला अब लोगों में...