Wednesday, July 22, 2020

आपको अगर कोई हरा सकता है.....

प्रयास कुछ बेहतर के लिए..... सबको खुश रहने का हक़ है,अपने दिल की कहने का हक़ है... बस इसी सोच को बढावा देने का ये प्रयास है.


अगर सच में आपको कोई हरा सकता है तो वो है आप ख़ुद क्युकी हम तब नहीं हारते जब सब रास्ते बन्द हो जाते है,हम तब हारते है जब हम खुद पर भरोसा खो देते है।आधे से ज्यादा तो लोग उन चीजों से परेशान है जो सिर्फ उनके दिमाग में सोच सोच चल रही होती है, मन अगर अशांत हो तो फ़िर पूरा दिन बेचैन ही रहते है हम लोग....

कभी वक़्त मिले तो अपने बड़े - बूढों के साथ वक़्त गुजरना बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जो इस मोबाइल के ज्ञान से अधिक फायदेमंद होगा,बचपन में एक कहावत सुनी होगी के आपके अच्छे काम आगे आते है। ये बात ना कोई किसी को समझा सकता है और ना कोई किसी को साबित कर सकता है पर ये बात मानते सब है,अगर आपकी वजह से किसी के मन से आपके लिए बदुवा निकले तो आपको तरक्की कभी नहीं मिल सकती। 

तो उन सभी चीजों से दूर रहे जो आपको खूद पर भरोसा करने से रोकती है,अच्छाई बुराई सबके हिस्से है अगर कोई आपकी बुराई बता के आपको गलत साबित करता है तो इंतज़ार कीजिए उसका जो आपकी अच्छाई भी आपको बताएगा।भरोसे से बड़ा कुछ नहीं है इस दुनिया में फिर चाहे वो उस नन्हे बच्चे का हो जिसे उपर हवा में उपर उछालो तो वो खुश होता है, या उस आस्था का जो हम ऊपर वाले पर दिखाते है....

तो सुनो सबकी करो दिल की क्युकी आपने क्या क्या सहा है और आप क्या क्या कर सकते है वो आपके बारे में आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता,जिंदगी सबको मौका देती है उसके लिए आपको दो चीजों का ध्यान रखना है जो ऊपर समझाई थी सब्र और भरोसा.. 

तो मेरे दोस्त वक़्त  अच्छा हो या बुरा बदलता जरूर है 
और नौट कितना भी मेला  हो अपनी कीमत पर चलता जरूर है॥ 

:-🖋 मनीष पुंडीर 

4 comments:

Unknown said...

Bahut khub.......
Well done 👍 Bhai....✌️

Manish Pundir said...

:)

Unknown said...

Nice Bro,The last line was meaning about the note.

Unknown said...

अच्छा लिखते हो सर

बात करने से ही बात बनेगी...

          लोग आजकल ख़ुद को दूसरों के सामने अपनी बात रखने में बड़ा असहज महसूस करते है। ये सुनने और अपनी बात तरीके से कहने की कला अब लोगों में...