Saturday, September 2, 2017

प्रयास कुछ बेहतर के लिए..... सबको खुश रहने का हक़ है,अपने दिल की कहने का हक़ है... बस इसी सोच को बढावा देने का ये प्रयास है.

#जिंदगी
क्या खूब है तू भी जिंदगी कहने को सांसो कि डोर है पर हर वक़्त जब भी सुकून ढूँढू तो वो मिलता उस ओर है,हँसने के भी उतने ही मौके दिए तूने जितने आँसुओ की बुँदे गिरवाई है पर तब भी सबका तेरे से शिकायतों का शोर है...

महफ़िल में भी आऊंगा रंग भी जमाउंग पर मय को हाथ नहीं लगाउँगा,
क्योंकि अब वो बात नहीं रही मेरे गमो को कम करदे नशे में वो औकात नही रहीं...

हसरत तो रोज़ बदलती है बदलती दुनियां के साथ पर फितरत कैसे बदलोगे,
बेहोसी कब तक रखोगे जहन में अपनों को रुला कर कबतक झूठी हस्सी हँसोगे...

एक वक़्त आएगा जब अकेले हो जाओगे फिर चाह कर भी वक़्त नहीं लौटा पाओगे,
साथ हँसने वाले तो बहुत मिलंगे पर रोने पर कंधा देने वाला कहाँ से लाओगे??

किस बात की अकड़ किस बात का गुरुर है आखिर में जागीर में एक सफ़ेद चादर और दो गज़ ज़मीन ही हिस्से आनी है,गलती आदत ना बन जाये और आज की हरकत कल खुद पर लौट के आनी है बस जिंदगी की इतनी सी कहानी है...

बहुत सरल और सीधी बात है जो ख्याल रखते है आपका उनका भी ख्याल करो,
खुद की खुशि तो बहुत अज़ीज़ है पर कभी उनकी खुशि के लिए लड़ो...


होगा एक दिन ऐसा भी के दिल में मलाल होगा और होंटो पर काश होगा,
पर शयद फिर देर हो चुकी होगी और अपना ना कोई आसपास होगा...
#mani

No comments:

तीन बहनों का एक भाई

                 मैं  तीन बहनों का एक भाई था और वो भी उनसे बड़ा, बचपन से ही उनकी परवाह करता रहा मां ने सिखाया था। मेरा बचपन थे वो अभी हाल ही...